-->
कादेड़ा में पंच कुंडीय महायज्ञ कस्बे वासियों ने पुष्प वर्षा कर किया शोभायात्रा का स्वागत

कादेड़ा में पंच कुंडीय महायज्ञ कस्बे वासियों ने पुष्प वर्षा कर किया शोभायात्रा का स्वागत

 

 कादेड़ा@बागेश्वर जोशी|  कस्बे के पंचमुखी बालाजी मंदिर महंत रामदास के सानिध्य में गुरुवार को नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ पंच कुंडीय के अवसर पर ग्राम वासियों ने केकड़ी रोड स्थित पीपली चौराहा से गाजे  बाजे  के साथ मंगल कलश यात्रा प्रारंभिक जो सदर बाजार पुराना कादेड़ा होती हुई मेला ग्राउंड पहुंची। मार्ग में जगह-जगह ग्राम वासियों ने शीतल पेयजल स्वागत गेट व पुष्प वर्षा कर मंगल कलश यात्रा का स्वागत किया शोभा यात्रा के दौरान फुलिया कला के अखाड़ों कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। 

यज्ञ समिति द्वारा कलाकारों का माल्यार्पण व साफा बंधन कर अभिनंदन किया गया। शोभायात्रा के साथ यज्ञ समिति सदस्य सीताराम गुर्जर समाजसेवी रामधन कीर समाजसेवी जगदीश की र, महेश पाटीदार,  मुकेश कुमार माली , जर्मन नागरिक उपस्थित थे भागवत कथा सिर पर धारण करने का पुण्य पुराना कादेड़ा निवासी राम विलास धाबाई, को मिला।

       श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन उपस्थित श्रद्धालुओं को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कराते हुए वेद व्यास पीठ से भागवताचार्य अवधेश शास्त्री ने कहा कि श्रीमद् भागवत ग्रंथ जिसके सरवन कहने से मात्र से सभी मनुष्य के दुख दूर हो जाते हैं इस ग्रंथ को सुनने के लिए देवता भी धरती पर किसी ना किसी रूप में आकर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करते।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article