नव कुंडिय श्री राम महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ हुआ सम्पन्न!
मंगलवार, 30 मई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय श्री चिंताहरण हनुमान जी महाराज के मंदिर पर चल रहे नव कुंडिय श्री राम महायज्ञ पूर्णाहुति के साथ हुआ सम्पन्न! श्री राम नव कुंडिय महायज्ञ की नौवें दिन पूर्णाहुति दी गई! प्रातः काल प्राकृतिक आपदा मौसम खराब के चलते हुए भी श्रीराम महायज्ञ पूजा आराधना चलती रही, तत्पश्चात लव-कुश दास जी महाराज ने बताया कि श्रीराम महायज्ञ नव कुंड आत्मक यज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात बाहर से पधारे हुए संत महंतों को विदाई दी गई और भंडारा भी चलता रहा! धार्मिक कार्यक्रम में पालिका चेयरमैन सुमित काल्या व भाजपा नेता धनराज गुर्जर ने यज्ञशाला के दर्शन कर महंत लव कुश दास जी से आशीर्वाद लिया ! इस दौरान पार्षद रामदेव खारोल, पूर्व पालिका अध्यक्ष चंद्रकांता बाहेती सहित सैकड़ों यजमान, श्रद्धा श्रद्धालु मौजूद थे!यज्ञ आचार्य अमरदीप तिवारी अजमेर वालों ने बताया कि श्रीराम महायज्ञ नव कुंड आत्मक यज्ञ में साक्षात हनुमान जी उपस्थित रहते हैं और यज्ञ की रक्षा करते हैं आज ऐसा ही कुछ ऐसा हुआ कि प्रातकाल आई आपदा तेज हवाओं बारिश के बीच यज्ञ संचालित रहा और वेद पुराणों के मंत्रों से आहुतियां दी गई और महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया!