ग्राम भोजरास में महेश नवमी मनाई गई!
सोमवार, 29 मई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम भोजरास में महेश नवमी मनाई गई! महेश नवमी पर भगवान् भोलेनाथ का अभिषेक किया व पूजा अर्चना की गई!
इस दौरान तहसील संघठन मंत्री अशोक अजमेरा, हरकचंद अजमेरा, सीताराम अजमेरा, श्याम सुंदर अजमेरा, सतीश मालपानी, अंकुश मालपानी, नितेश अजमेरा, आसुतोष मालपानी, दीपक अजमेरा, बाबूलाल मालपानी और महिला शक्ति रेखा अजमेरा,राधा मालपानी, सीता देवी, कृष्णा देवी, भावना देवी, सुशीला देवी, कल्पना देवी व समस्त समाज बंधुओं ने भगवान महेश के जयकारों के साथ भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर महेश नवमी मनाई ।
इसी के साथ समाज बंधु हुरड़ा अध्यक्ष राजेन्द्र जी बजाज को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी व उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करी। अशोक अजमेरा द्वारा सभी को महेश नवमी की बधाई दी व शुभकामनाएं दी।