बिजौलियां को शाहपुरा में शामिल करने के विरोध में विभिन्न समाजों ने सौंपे ज्ञापन
शुक्रवार, 26 मई 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।बिजौलियां को शाहपुरा जिले में शामिल करने के विरोध में रावणा राजपूत समाज,सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को अलग-अलग ज्ञापन सौंपे गए।वहीं कांस्या में मीणा समाज,राजपूत समाज,जैन समाज व रेगर समाज ने कांस्या पुलिस चौकी प्रभारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए।पंचायत समिति सदस्य नरेश मीणा ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर बिजौलियां को भीलवाड़ा जिले में ही रखने की मांग की गई।ज्ञापनों में बिजौलियां से शाहपुरा की दूरी ज्यादा होने, आवागमन के पर्याप्त साधनों का अभाव,सीधी बस सेवा नहीं होने,खनन क्षेत्र व राजनीतिक कारणों का हवाला देते हुए बिजौलियां को नवगठित शाहपुरा जिले में शामिल करने का विरोध किया गया।