छात्राओं ने एनएसएस शिविर के दौरान एसबीआई बैंक का किया भ्रमण
शुक्रवार, 26 मई 2023
कादेड़ा@बागेश्वर जोशी | राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कादेड़ा में संचालित समाज सेवा शिविर के दौरान गुरुवार को छात्राओं द्वारा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादेड़ा एवं भारतीय स्टेट बैंक शाखा कादेड़ा का भ्रमण एवं अवलोकन किया गया ।प्रधानाचार्य योगेश आचार्य ,शिविर प्रभारी अशोक कीर ,दल नायक महावीर प्रसाद कुमावत एवं व्यवसायिक प्रशिक्षक रामकिशोर जाट के नेतृत्व में छात्रों ने दोनों संस्थानों का अवलोकन कर चिकित्सालय में रोग उपचार प्रक्रिया, संस्थागत प्रसव एवं टीकाकरण के विषय में जानकारी प्राप्त की।
छात्राऔ के दल द्वारा चिकित्सा अधिकारी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार वर्मा व नर्सिंगकर्मी मोहन सिंह की उपस्थिति में रोगियों को फल वितरित किए गए। भारतीय स्टेट बैंक शाखा कादेड़ा के प्रबंधक महोदय प्रेम कुमार ने छात्राओं को बैंकिंग प्रणाली एवं ऋण प्रक्रिया के विषय में जानकारी दी।