विधालय के व्याख्याता खटीक के सेवानिवृत पर शिष्यो ने अभिनंदन किया!
सोमवार, 1 मई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम खारी का लाम्बा उच्च माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता, शिक्षाविद लक्ष्मीनारायण खटीक के सेवानिवृत होने पर शिष्यो ने अभिनंदन किया! लाइब्रेरी मे अध्ययनरत उनके शिष्य रहे छात्र और छात्राओं ने अभिनंदन किया व दीर्घायु की कामनाएं की। इस अवसर समाजसेवी व युवा अधिवक्ता अनिल वैष्णव ने उनको बाबा साहेब भीमराव जी अम्बेडकर जी का स्मृति चिन्ह भेट करते हुये ग्राम मे बेहतर शिक्षा का परिचायक बनने पर बधाई एवं शुभकामनायें दी। सभी छात्र व छात्राओं को लक्ष्मीनारायण सर द्वारा दिए गए मार्गदर्शन पर खरे उतरने का विश्वास दिलाया I शिक्षक मुकेश कुमार खटीक ने सभी का आभार व्यक्त किया ।