-->
बिजौलियां को शाहपुरा जिले में शामिल करने पर  उग्र आंदोलन की चेतावनी

बिजौलियां को शाहपुरा जिले में शामिल करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।बिजौलियां भाजपा  मंडल द्वारा प्रदेश स्तरीय व स्थानीय मुद्दों को लेकर राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंपा।  मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा ने बताया कि  बिजौलिया-मांडलगढ़ विधानसभा को शाहपुरा जिले में शामिल करने के खिलाफ,बिजौलियां को नगर पालिका बनाने ,बिजौलियां सीएचसी को 50 बेड में क्रमोन्नत करने,100 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा के बावजूद फ्यूल चार्ज के नाम पर उपभोक्ताओं से बिजली बिलों में अवैध वसूली करने ,बिजौलिया बाई पास की वित्तीय स्वीकृति चार करोड़ को बढ़ाकर पांच करोड़ किए जाने,प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की सर्वाधिक कीमतें, भ्रष्टाचार, महंगाई,लचर कानून व्यवस्था,वन विभाग का रेंज कार्यालय खोलने,केसरपुरा नयानगर स्वीकृत सड़क का काम शीघ्र शुरू करने,खंडा पत्थर पर रॉयल्टी  वसूली पर रोक लगाने,बिजली की अघोषित कटौती,अनियमित जल आपूर्ति सहित अनेक मुद्दों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने  उपखण्ड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।बिजौलियां को भीलवाड़ा जिले में यथावत नहीं रखने पर  सर्वदलीय  संघर्ष समिति का गठन कर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।
भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा,जिला उपाध्यक्ष संजय धाकड़,प्रदेश भाजपा प्रतिनिधि हीरा जोगी, जिला मंत्री हर्षेन्द्रा कँवर,पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश धाकड़,पं.सं. सदस्य हितेन्द्र राजौरा, अभिषेक सर्वा, शिव चंद्रवाल, रामचंद्र भील,भवानीशंकर शर्मा,हीरा सोलंकी, बिट्ठल तिवाडी,अनिल खटीक, सुनील जोशी, कमलेश कोली,महेंद्र गुर्जर,जगदीश पुरी,कालू पुरी व पंकज जैन समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article