-->
राशमी: सरपंच सहित पांच जनों के खिलाफ राजकीय राशि का दुरुपयोग का मामला दर्ज

राशमी: सरपंच सहित पांच जनों के खिलाफ राजकीय राशि का दुरुपयोग का मामला दर्ज


राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया 

स्वीकृत आवास में राजकीय राशि के दुरुपयोग का मामला

राजीव गांधी इंदिरा आवास योजना के तहत स्वीकृत आवास में राजकीय राशि का दुरुपयोग होने के मामले में जाड़ाना सरपंच सहित पांच जनों के खिलाफ कोर्ट से आए इस्तगासे पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार जाडाना निवासी उदयराम पुत्र नारायणलाल अहीर ने कोर्ट में परिवाद पेश किया। इसमें बताया कि जाडाना गांव में वर्ष 2015-2016 में बसन्ती बाई पत्नी देवकिशन लोहार के नाम पर राजीव गांधी इंदिरा आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ था। आरोप है कि सरपंच, सचिव, सहायक अभियन्ता, विकास अधिकारी आदि ने षड्यंत्र रचकर राजकीय राशि को हड़पने की नीयत से बंसती बाई के नाम से स्वीकृत आवास को श्यामलाल पुत्र छोगालाल सुखवाल के नोहरे में बताकर, उस पर योजना का नाम अंकित कर फोटो खींचवाकर भेज दिया। बसंती बाई वर्तमान में चुन्नीलाल पारीक के मकान में किराए पर रह रही हैं। जबकि बसंती बाई के नाम पर जाडाना गांव में कोई आवासीय भूखण्ड नहीं है और न ही कोई मकान है। अभियुक्तगणों ने बसंती बाई के नाम से स्वीकृत आवास को हड़पकर राजकीय राशि व अपने पद का दुरुपयोग किया है। पुलिस ने कोर्ट से आए इस्तगासे पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article