-->
क्षेत्र में पेयजल समस्या से त्रस्त लोगों ने धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा!

क्षेत्र में पेयजल समस्या से त्रस्त लोगों ने धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था गड़बड़ा जाने से त्रस्त लोगों ने जलदाय विभाग के सामने धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा! भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य धनराज गुर्जर के नेतृत्व में पेयजल अनियमितता को लेकर भाजपा नगर व ग्रामीण पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से जलदाय विभाग पर धरना प्रदर्शन महिलाओं ने मटकीया फोड़ कर प्रदर्शन किया एवं उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा  को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा! भाजपा  नेता धनराज गुर्जर ने बताया की भयंकर गर्मी में गहलोत सरकार को जनता के हितों की कोई चिंता नहीं, भयंकर गर्मी में बिजली की कटौती एवं पेयजल आपूर्ति में हो रही अनियमितताओ ने जनता का हाल बेहाल कर दिया है एवं चंबल परियोजना  के तहत जगह-जगह से सड़क खोद एव पाइप लाइन डैमेज कर दी गई उन्हें सही नहीं किया गया। पानी व्यर्थ बह रहा है जनता प्यासी मर रही है। इस दौरान  ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सांवर लाल गुर्जर,पालिका उपाध्यक्ष साँवरनाथ योगी ,  युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण सहाड़ा,रघुवीर वैष्णव,  राजू वर्मा, विकास मेवाड़ा, अनूप जोजावत, अशोक अजमेरा ,अनिल वैष्णव, ओम दायमा, महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा अजमेरा, रंजना व्यास, भेरूलाल पाराशर ,पार्षद  हेमंत कुंभकार, प्रेम देवी मेघवंशी, सोमेश्वर पांडे, राजेंद्र रेगर, गोपू मैठाणी ,लाल चंद रेगर,जिलापरिषद सदस्य रामलाल खटीक , कान सिंह ,ओम दाधीच ,संजय सैनी ,देबी महाराज,रामेश्वर छापरवाल,गोपाल तेली , लक्ष्मी  अल्पना मोदी, बंसीलाल सोनावा, रोहित मेघवंशी, विकास बसिटा, आरिफ मोहम्मद, गोपू  मैठाणी,मंगल सिंह, पीयूष मेवाड़ा,कालु राम, भानु प्रताप कैलानी,  सहित  पार्षद सैकड़ों पदाधिकारी, महिलाऐं,कार्यकर्ता मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article