-->
नौ कुंडीय श्री राम महायज्ञ की कलश शोभायात्रा के साथ हुई शुरुआत!

नौ कुंडीय श्री राम महायज्ञ की कलश शोभायात्रा के साथ हुई शुरुआत!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव ) स्थानीय शहर में  नौ कुंडीय श्रीराम महायज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई! सोमवार को सुबह श्री राम मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए कोआपरेटिव मिल गेट के बाहर श्री चिंताहरण हनुमान जी मंदिर श्री राम महायज्ञ स्थल पर पहुंची। शोभायात्रा में महिलाओं ने 108 कलश सिर पर धारण कर बैंड बाजे के साथ नाचते गाते  शोभा यात्रा निकाली, महंत श्री लव-कुश दास जी के सानिध्य में 23 मई को देव स्थापना एवं दुर्गा पाठ, हवन होगा। राम कथा प्रति दिन रात्रि 7:00 बजे से प्रारंभ होगी! कलश यात्रा के बाद आरती तत्पश्चात महा प्रसादी का कार्यक्रम भी हुआ। उक्त आयोजन में श्री श्री 108 महंत श्री दशरथ जी जोधपुर, श्री देव राम दास जी अलवर, श्री बजरंग दास जी बिहार, श्री श्याम दास जी बागा खेड़ा, श्री राम कथा वाचक पंडित आशीष जी मिश्रा जबलपुर, गजानंद  सोनी इंदौर समस्त संत समाज के सानिध्य में हो रहा है। इस दौरान गोपाल वैष्णव, अमनदीप तिवारी, हनुमान प्रसाद सोमानी, श्री लाल अरोड़ा, ओम प्रकाश दाधीच, राजेंद्र कुमार चैचानी, गोपाल तिवारी, चंद्रकांता बाहेती, कांता सोमानी, शिमला सर्वा, कलावती जाजू, कमला लोहार, चित्रा लाड, सुशीला चैचानी, मंजू लखारा, पुष्पा पांडे,, मीना शर्मा, संजू लखारा, मंजू लखारा। सैकड़ो श्रद्धालु, भक्तजन मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article