राजकीय कर्मचारी ने खोया पर्स नकदी, दस्तावेज लौटा कर, दिया ईमानदारी का परिचय!
सोमवार, 29 मई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)हुरडा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ सहायक श्रीमती शकुंतला देवी शर्मा ने खोया पर्स, दस्तावेज लौटा कर ईमानदारी की अनूठी मिसाल पेश की। रविवार को खाटू श्याम जाते समय रींगस के भैरू जी के दर्शन करने के पश्चात उन्हें सड़क पर एक पर्स मिला इसमें ₹3490 एवं अन्य कई महत्वपूर्ण मूल दस्तावेज मिले।श्रीमती शकुंतला शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से एवं दस्तावेजों के आधार पर पर्स के मालिक का पता लगाया। जिनका नाम रामलाल निवासी रींगस को ब्लॉक कार्यालय में सभी स्टाफ साथियों के सम्मुख पर्स एवं सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को संबंधित व्यक्ति को स्पीड पोस्ट करवाए गए। इस दौरान ब्लॉक कार्यालय के आरपी राम किशन कुमावत, आरपी देवेंद्र देव जोशी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी एसपी सिंह राठौड़, सहायक लेखा अधिकारी श्रीमती सीमा बड़ौला, निर्मल जांगिड़ एवं प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने श्रीमती शकुंतला शर्मा को ईमानदारी का परिचय देने पर भूरी भूरी प्रशंसा की।