महेश नवमी पर बस्सी में निकली भव्य शोभायात्रा, समारोह सम्पन्न।
सोमवार, 29 मई 2023
महेश नवमी पर बस्सी में निकली भव्य शोभायात्रा, समारोह सम्पन्न।
बस्सी में महेश नवमी महोत्सव भव्य शोभायात्रा के साथ सम्पन्न हुआ माहेश्वरी समाज के महामंत्री बनवारी लाल आगाल ने बताया की तीन दिवसीय महेश नवमी पर्व धूमधाम से मनाया । इस अवसर पर प्रातः भगवान महेश का अभिषेक शिव सागर स्थित शिव मंदिर पर हुआ। अभिषेक सत्य नारायण चेचानी, मुकेश जागेटिया, राम निवास सोनी द्वारा किया गया। इसके पश्चात् लक्ष्मीनाथ मंदिर से शोभायात्रा प्रारम्भ हुई । जो क़स्बे के प्रमुख मार्गों से होती हुई माहेश्वरी पंचायत भवन पहुँची । रास्ते मे शोभायात्रा का जगह जगह-जगह समाज जनों ने पुष्पवर्षा एवं जलपान के साथ स्वागत किया। शोभायात्रा में सेंकड़ों महिला, पुरुष एवं बच्चे भगवान महेश के भजनो पर झूमते गाते चल रहे थें । शोभायात्रा का समापन माहेश्वरी पंचायती भवन मे सभा के रूप मे सम्पन्न हुआ । जहां महिला संगठन की अध्यक्षा अनिता जागेटिया ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को युवा संघठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी. पी. नामधरानी, समाज सेवी लादु लाल सोनी, समाज के वरिष्ठ नाथूलाल आगाल, कृष्णा गोपाल सोमानी, शिवप्रकाश मुंदड़ा आदि ने सम्मानित किया । जहां भगवान महेश की महाआरती हुई एवं साथ ही प्रसाद वितरण किया गया । कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष रामनिवास सोनी, युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी. पी. नामधराणी, गोपाल गदिया, अशोक मुंदड़ा, मुकेश गग्गड़, प्रहलाद मुंदड़ा, कमल कोठारी, राजेंद्र कोठारी, विशाल सोनी, दिलीप गट्टानी, नंदकिशोर कोठारी, युवा संगठन के अध्यक्ष विकास गट्टानी, महामंत्री मोनु लढ्ढा, सत्यनारायण सोनी, संगीता सोनी, मीना गदिया तरुना कोठारी, रमेश जागेटिया, गोपाल चेचानी, संजय सोमानी, संदीप सोमानी तेजपाल चेचानी, श्रीराम काकानी, जगदीश मुँदड़ा, महेश चेचानी नंदकिशोर काकानी, पवन चेचानी,सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।