श्री गांधी विधालय के दो विधार्थियो का ग्रामीण डाक सेवा पद पर हुआ चयन!
गुरुवार, 18 मई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के दो विद्यार्थियों का ग्रामीण डाक सेवा में मेरिट बेस की भर्ती के आधार पर चयन हुआ! प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि दोनों विद्यार्थी कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में अध्यनरत तक सुश्री भावना जीनगर पिता श्री तुलसीराम जीनगर व श्री मुकेश नाथ योगी का भी ब्रांच पोस्ट मास्टर पद पर हुआ! छात्रा भावना जीनगर के पिता तुलसीराम जीनगर गुलाबपुरा में भीलवाड़ा रोड पर एक छोटे दुकानदार जो बेग,शीटकवर रिपेयरिंग का कार्य करते हैं , ग्रामीण डाक सेवा मेरिट बेस भर्ती में चयन होने पर सभी नु खुशी व्यक्त की।
सत्यनारायण अग्रवाल प्रधानाचार्य व वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह, भँवरलाल सामरिया ने दोनों विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।