मन्दिर की जमीन से कब्जा हटाने को लेकर हुए विवाद में न्याय की मांग
मंगलवार, 23 मई 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।चाँदजी की खेड़ी में चारभुजा मन्दिर की जमीन से कब्जा हटाने को लेकर साल 2021 में ग्रामीणों और बैरागी परिवार के बीच हुए विवाद को लेकर पुलिस द्वारा हाल ही में 13 जनों के खिलाफ चालान पेश करने के मामले में ग्रामवासियों द्वारा उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंप कर न्याय की मांग की गई।ज्ञापन में बताया कि विवाद के दौरान पुलिस द्वारा 48 ग्रामवासियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज किए गए थे।लेकिन चालान सिर्फ 13 जनों के खिलाफ ही पेश किए गए।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की हैं कि या तो सभी ग्रामीणों पर मुकदमें दर्ज किए जाए या इन 13 जनों को भी उक्त प्रकरण में बरी किया जाए।