-->
भीलवाड़ा में होने वाले धरना-प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंचने का आह्वान

भीलवाड़ा में होने वाले धरना-प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंचने का आह्वान


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।बिजौलियां उपखण्ड समेत मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र को शाहपुरा जिले में शामिल किए जाने के विरोध में माण्डलगढ़ विधानसभा बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सोमवार को भीलवाड़ा में  जिला कलक्टर कार्यालय पर किए जाने वाले धरना-प्रदर्शन को लेकर पूर्व विधायक बद्री प्रसाद गुरुजी ने बिजौलियां कस्बे समेत क्षेत्र में जनसम्पर्क कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में आमजन  को भीलवाड़ा पहुंचने का आह्वान किया।वहीं संघर्ष समिति सह संयोजक व पीसीसी सदस्य गोपाल मालवीय,ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री शक्तिनारायण शर्मा व अनिल टाक ने भी धरना-प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा लोगों के भीलवाड़ा पहुंचने को लेकर आमजन से चर्चा की।गुरुजी ने बताया कि धरना-प्रदर्शन को लेकर संघर्ष समिति से जुड़े भाजपा-कांग्रेस समेत सभी संगठनों के कार्यकर्ताओं को ग्राम पंचायत व क्षेत्रवार जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं। बिजौलियां समेत मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र को नवगठित शाहपुरा जिले में शामिल करने को अव्यवहारिक बताते हुए गुरुजी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र को भीलवाड़ा जिले में ही यथावत रखने का आग्रह किया हैं।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article