वैष्णव बैरागी सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने नवीन प्रतिष्ठान का उद्घाटन!
सोमवार, 1 मई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय वैष्णव बैरागी सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने हुरडा रोड पर नव प्रतिष्ठान श्री लक्ष्मीनारायण मोबाइल एवम इलेक्ट्रॉनिक दुकान का शुभारंभ किया गया! इस दौरान पूर्व प्रधान कन्हैया लाल वैष्णव , रघुवीर वैष्णव, प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग,एडवोकेट गोपाल वैष्णव ,अधिवक्ता अनिल कुमार वैष्णव , ओम दायमा , शंकर लाल वैष्णव, घनश्याम वैष्णव, शिव हरकुट , अरुण सोनी , सहकारी समिति अध्यक्ष नोरतमल पारीक कोटड़ी, देवदत पारीक अध्यापक, लक्ष्मण सोनी, रामराज जाट कोटड़ी , सुरेंद्र जाट कोटड़ी , ओम वैष्णव डाबला, भंवर लाल लक्ष्कार आदि मौजूद थे। प्रतिष्ठान के मालिक सत्यनारायण वैष्णव , आशाराम वैष्णव ने सभी का आभार प्रकट किया!