-->
पूर्व विधायक मेवाडा एवं प्रधान राठौड़ ने महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया!

पूर्व विधायक मेवाडा एवं प्रधान राठौड़ ने महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) 
 ग्राम पंचायत आगूचा  राजकीय  विद्यालय में चल रहे  स्थाई महंगाई राहत कैंप का पूर्व विधायक आसींद हगामी लाल मेवाड़ा एवं पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ने निरीक्षण किया। जनप्रतिनिधियों ने शिविर में पहुंच रहे लाभार्थियों का अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया। शिविर प्रभारी कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि उक्त कैंप दिनांक 28 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है एवं प्रतिदिन पात्र परिवारों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड दिए जा रहे हैं। मंगलवार को  214 पात्र परिवारों का रजिस्ट्रेशन किया गया व शिविर में आज तक  1002 पात्र परिवारों का रजिस्ट्रेशन किया गया जा चुका हे। शिविर में सह प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी, कार्रवाई एमपी फिरोज खान ,कंप्यूटर अनुदेशक आशीष शर्मा, नाहर सिंह, निर्मला मेवाड़ा, पंचायत शिक्षक सहायक अलका लड्ढा, उषा टेलर इत्यादि मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article