वैष्णव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन बुधवार को सरवाड में, सभी तरह की तैयारीयां हुई पूर्ण!
मंगलवार, 2 मई 2023
बिजयनगर ( रामकिशन वैष्णव)
वैष्णव बैरागी सामूहिक विवाह सम्मेलन 03 मई बुधवार को सरवाड में आयोजित होगा ! खीरियां गेट मालियान भवन में आयोजित होने वाले विवाह सम्मेलन की सभी प्रकार की तैयारियों पूर्ण कर ली गई है ! वैष्णव बैरागी समिति सरवाड़ के अध्यक्ष राधेश्याम वैष्णव ताजपुरा ने बताया कि 3 मई बुधवार को आयोजित होने वाले प्रथम आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन की सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई, जोडों के ठहरने की व्यवस्था, बिजली पानी, चिकित्सा, भोजन शाला, सहित सभी तैयारी कर ली गई है, तथा सम्मेलन में 15 जोडों का सामूहिक विवाह होगा! बुधवार सुबह आठ बजे से विवाह सम्मेलन संबंधित कार्यक्रम शुरूआत होगी, एवं आशीर्वाद समारोह में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर वैष्णव हरिद्वार व युवा महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष उत्तम वैष्णव ताजपुरा एवं भामाशाह ठेकेदार रामस्वरूप वैष्णव किशनगढ़ व भामाशाह बजरंग दास वैष्णव बडला सहित शरीक़ होगें! सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाने के लिए वैष्णव बैरागी समिति सरवाड व विवाह सम्मेलन समिति के पदाधिकारी, गणमान्यजन, समाज बंधु, विवाह सम्मेलन की विभिन्न समितियों के पदाधिकारी अपनी टीम के साथ व्यवस्था में सहयोग दे रहे हैं!