रोड़ी की राड़ में वृद्ध पर जानलेवा हमला वृद्ध हुआ घायल
बुधवार, 3 मई 2023
फूलियाकलां||फूलियाकलां थाना क्षेत्र के सरदारपूरा गांव में रोड़ी डालने के विवाद में हम सलाह होकर आए 5 लोगों ने कुल्हाड़ी, लकड़ी एवं सरिये से हमला कर दिया। जिसमें 60 वर्षीय वृद्ध नाना कीर गंभीर घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए फूलियाकलां अस्पताल लेकर गए जिसे रेफर कर दिया। घटना में वृद्ध अब उसका उपचार भीलवाड़ा के निजी अस्पताल में चल रहा हैं।