जूना गुलाबपुरा विधालय में बच्चों को समाज सेवा शिविर का महत्व बताया!
बुधवार, 24 मई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) जूना गुलाबपुरा महात्मा गांधी विद्यालय में समाज सेवा शिविर में शिविर का महत्व एवं उपयोगिता पर हुआ विचार विमर्श!
अंग्रेजी माध्यम जूना गुलाबपुरा विद्यालय में श्रीमती सुनीता पंचारिया एवं एवं शिविर प्रभारी मूलचंद कुमावत, सौरभ भक्तानी उपस्थित थे!
श्रीमती पंचारिया ने समाज सेवा शिविर के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की एवं उसके उद्देश्य के बारे में बताया साथ विद्यार्थियों को सामाजिक जीवन से सरोकार करवाना सामुदायिक समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना और सामूहिक जीवन जीने का कौशल उत्पन्न करना आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की।इस चर्चा और परिचर्चा में 20-25 छात्रों ने भाग लिया साथ ही शिविर प्रभारी मूलचंद कुमावत ने बच्चों को समाज सेवा के प्रति जागरूकता के बारे में बताया। अंत में कुमावत एवं पंचारिया मैडम द्वारा सभी विद्यार्थियों को अल्पाहार वितरित किया गया।