-->
बिजयनगर चंदा कोलोनी में हाजियों का इस्तकबाल किया गया!

बिजयनगर चंदा कोलोनी में हाजियों का इस्तकबाल किया गया!

विजय नगर(रामकिशन वैष्णव)स्थानीय क्षेत्र से हज यात्रा2023 पर जाने वाले हज यात्रियों का चंदा कॉलोनी में इस्तकबाल किया गया ।
इस मौके पर हज यात्री मिट्ठू  खान  मंसूरी ,प्यार मोहम्मद कंपाउंडर साहब ,रुस्तम अली मंसूरी ,फ़क़ीर मोहम्मद  मास्टर  ,कमरूदीन जी मंसूरी रज्जाक भाई शाह,(राताकोट ) और इनकी हज्जन  का  बाबू दीन  मंसूरी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य के निवास के बाहर  इस्तकबाल किया गया ।
इस मौके पर चंदा कॉलोनी मस्जिद इमाम खातिम अशर्फी,  सदर मुमताज अली,पार्षद नोशाद भाई रंगरेज, रज्जाक पठान, रफीक मास्टर   गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस मौके पर हाजी बाबुद्दीन मंसूरी ने हाजी लोगो से देश मे अमन चैन व खुशहाली की दुआ की कामना की।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article