बजरी से भरे डम्पर ने ईको कार को मारी टक्कर दो की मौत,एक गम्भीर घायल।
जहाजपुर@भगवत सिंह टाक| जहाजपुर थाना क्षेत्र के नाडीया गांव के पास बीती देर रात बजरी से भरे डम्पर ने ईको कार को टक्कर मार दी । हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गई| ग्रामीणों की सूचना पर जहाजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुची और दुर्घटना में हुए घायलों व मृतक को 108 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां मृतक युवक के शव को मोर्चरी मे रखवाया और घायलो का उपचार शुरू हुआ वही गम्भीर होने पर दोनो घायलो को भीलवाड़ा के लिये रेफर किया गया|
जहाजपुर थाना अधिकारी राजूराम ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के नाडीया गांव के पास डम्पर ने ईको कार को टक्कर मारने की सूचना मिली सूचना मय जाप्ते के मौके पहुचे और दुर्घटना गम्भीर घायल हुए
भंवर लाल पिता रामलाल मीणा, शान्ती देवी पत्नी बनवारी लाल मीणा पन्ना का खेडा को गम्भीर हालत मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाया जहा दोनो घायलो का उपचार शुरू हुआ| बाद गम्भीर घायल होने पर दोनो घायलो को भीलवाड़ा के लिये रेफर कर दिया गया| दुर्घटना मे रामकुमार मीणा की मौके पर मौत हो गई । वही उपचार के दौरान महिला ने भी दम तोड दिया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा।