विश्व शांति की कामना को लेकर घर-घर किया गायत्री यज्ञ
शुक्रवार, 5 मई 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के विश्वव्यापी गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ अभियान के अन्तर्गत गायत्री शक्तिपीठ के तत्वावधान में बिजौलियां कस्बे समेत ऊपरमाल क्षेत्र के गांवों में गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा शुक्रवार को प्रातः 9 से 12 बजे के बीच घरों में गायत्री यज्ञ कर विश्व शांति की कामना की गई।गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक भंवरलाल बागड़ी ने बताया कि बिजौलियां कस्बे समेत छोटी बिजौलियां,गणेशपुरा,उमाजी का खेड़ा, लक्ष्मीखेड़ा,लक्ष्मीनिवास,मांजी साहब का खेड़ा और विक्रमपुरा में गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा एक ही समय पर गायत्री यज्ञ किया गया।यज्ञ में विश्व कल्याण की कामना को लेकर गायत्री मंत्र की 24 व महामृत्युंजय मंत्र की 5 आहुतियां प्रदान की गई।जानकारी के मुताबिक यह कार्यक्रम विश्व के अनेक देशों में 25 लाख घरों में सम्पन्न हुआ।