पुलिस के चेकिंग अभियान के चलते वाहन चालकों में हडकंप मचा! बचने का जतन में लगे!
शनिवार, 13 मई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के तहत शहर के विभिन्न रास्तों पर पुलिस जाप्ता को देखकर वाहन चालकों में मचा हड़कंप, कोई वाहन चालक दुर से ही पुलिस को देकर वापस लौट रहे, तो कोई अपने परिचित द्वारा सम्पर्क साध रहे है! पुलिस ने बिना हेलमेट, बिना कागजात,बिना सीट बैल्ट, वाहनों को जप्त कर, चालान काटे जा रहे है! गुलाबपुरा से बिजयनगर रोड खारी नदी, गुलाब बाबा की धूणी रोड सहित रास्ते पर चेकिंग चल रही है! खारी नदी पर एएसआई सूंडाराम चौधरी सहित टीम दुपहिया वाहन, कारें सहित वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं!