सेवादल महंगाई राहत शिविरों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें= अजमेर प्रभारी बृजमोहन खत्री
शनिवार, 20 मई 2023
बिजयनगर(रामकिशन वैष्णव)बिजयनगर में अजमेर जिला सेवादल कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक शुक्रवार को बरल रोड स्थित नामदेव भवन में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल से अजमेर प्रभारी बृजमोहन खत्री व अध्यक्षता अजमेर जिला देहात सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयशंकर चौधरी सहित जिलेभर से सेवादल के जिला पदाधिकारी बैठक में भाग लिया। बैठक में मुख्य अतिथि प्रभारी बृजमोहन खत्री ने कहा कि मंहगाई राहत शिविर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की दस महत्वपूर्ण योजनाओं से आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने में कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ता अपनी भुमिका अदा करें। कांग्रेस सेवादल संगठन के मजबूती पर बिजयनगर में तीन दिवसीय ट्रेनिंग कैंप आयोजित की बात कही।
साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में सेवादल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अहम भुमिका निभाऐ जाने पर संगठन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने पर जोर दिया।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष छोटूसिंह रावत, रामलाल नंगवाडा, जिला प्रशिक्षक ज्ञानचंद गोखरू, महासचिव जितेन्द्र चौधरी,यंग ब्रिगेड प्रदेश सचिव विवेक कड़वा,यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष मुकुल यादव, पुष्कर ब्लाक अध्यक्ष सुरेश पारासर,इंटक अध्यक्ष इलीयास मोहम्मद,अध्यक्ष दिनेश घूत, पार्षद दुलीचंद बैरवा , सुरेन्द्र कावड़िया, श्याम नागोरी,हरीश शर्मा, सम्पतराज बाबेल,महावीर नाबेडा, सुशील शर्मा, गुरुभेजसिंह, इकबाल हुसैन, साबीर हुसैन, ओमप्रकाश वेष्णव, हंसराज यादव, भवानी शंकर तिवाड़ी, मोहम्मद सद्वीक शाह,विपुल सोमानी, शिवराज शर्मा,श्रवण नकवाल, दिलीप सिंह, रमाकांत कुमावत,इस्लाम मोहम्मद , महावीर छीपा, बच्छराज साहू ,मसूदा अध्यक्ष राकेश मेवाडा, हरदेवसिंह सोलंकी, श्याम लाल धोबी,अनवर काठात , गोपाल सिंह चौहान, विनोद सैन ,बजरंग सिंह सहित सेवादल कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।