-->
किसान की बेटी ने बोर्ड परीक्षा में 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार समाज व क्षेत्र का नाम रोशन किया

किसान की बेटी ने बोर्ड परीक्षा में 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार समाज व क्षेत्र का नाम रोशन किया

 

फूलियाकलां@ मेवाड़ न्यूज़ | राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फूलिया कला की छात्रा संतरा जाट ने  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान  अजमेर द्वारा आज घोषित कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा (कला वर्ग) में  95.8प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार, समाज  व क्षेत्र नाम गौरवान्वित किया है।  विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर लाल जाट ने बताया  कि यह छात्रा प्रारंभ से ही प्रतिभाशाली रही है छात्रा संतरा जाट ने वर्ष 2021 व वर्ष 2022 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित सर्वोदय विचार परीक्षा में  भी जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। छात्रा के पिता सांवरिया लाल जाट एक किसान है व माता चंता देवी गृहिणी है। छात्रा प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है।

परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही संतरा जाट एवं उसके परिजनों को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ हैं। सणगारी सरपंच भागचन्द चाडा, प्रधान माया जाट, समाजसेवी धर्मराज चाडा, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद जाट सहित बड़ी संख्या में लोगो ने बधाइयां दी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article