-->
आंखों का ऑपरेशन करवाये 80 रोगीयों का निशुल्क चेक अप हाजी ईस्माइल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा करवाया गया!

आंखों का ऑपरेशन करवाये 80 रोगीयों का निशुल्क चेक अप हाजी ईस्माइल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा करवाया गया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय हाजी ईस्माइल वेलफेयर सोसायटी व अब्बासी महासभा के सौजन्य से आयोजित गोमाबाई नेत्र चिकित्सालय नीमच के तत्वाधान में दिनांक 7/5/23 को लगाए गए नेत्र रोग चिकित्सा कैंप मैं लाभान्वित हुए 80 रोगीयों  जिनका नेत्र ऑपरेशन नीमच गोमाबाई नेत्र चिकित्सालय ले जाकर किया गया था!  उन सभी रोगियों का बुधवार को गोमाबाई नेत्र चिकित्सालय नीमच की टीम ने डॉ विजय सैनी के नेतृत्व में गुलाबपुरा मदरसा दारुल हुदा हुरडा रोड पहुच कर फ्री चेकअप किया गया व आवश्यक दवाइयां दी ! गोमाबाई नेत्र चिकित्सालय नीमच की टीम अगले माह 24/6/2023 को एक बार पुनः इन सभी मरीजों को चेक करने के लिए आएंगी!
इस मौके पर जामा मस्जिद सदर पप्पू भाई, अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद रईस कुरैशी, एडवोकेट एवं पार्षद शरीफ गोरी, असरफ अब्बासी ,गफूर कुरैशी, हमीद पठान, वकील मोहम्मद सरफु लोहार आदि कई लोग मौजूद रहे,  सभी ने नीमच से  गोमाबाई नेत्र चिकित्सालय की टीम को धन्यवाद दिया!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article