-->
श्री प्राज्ञ मिर्गी रोक निवारक चिकित्सालय में आयोजित निशुल्क कैंप में 80 मरीज लाभान्वित!

श्री प्राज्ञ मिर्गी रोक निवारक चिकित्सालय में आयोजित निशुल्क कैंप में 80 मरीज लाभान्वित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारक समिति   द्वारा माह के द्वितीय मंगलवार को आयोजित कैंप  मंगलवार को अस्पताल परिसर में लगाया गया।जिसमे वरिष्ठ डॉक्टर आर के चंडक व टीम अपनी सेवाए प्रदान करी।
कैम्प के लाभार्थी श्री जौहरी लाल  डोसी की पुण्य स्मृति में श्रीमती शांति देवी, गोतम चंद ,उत्तमचंद  मोहित  डोसी चेन्नई/ ब्यावर एवम श्रीमती निर्मला देवी धर्मपत्नी श्री लक्ष्मी चंद  भंडारी जयपुर रहे।
कैम्प मे 80 रोगियो को डॉक्टर द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया व एक माह की दवाई का निशुल्क वितरण किया गया! मंत्री पदम चंद जैन ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी,कार्याध्यक्ष मूल चंद नाबेडा  ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, अध्यक्ष घेवर चंद श्रीश्रीमाल ने लाभार्थियों का परिचय व धन्यवाद ज्ञापित किया।
शिविर मे पारस  बाबेल,ज्ञानचंद बोरदिया,संपत  नहर,के डी मिश्रा, सुरेश  लोढ़ा,मदन लाल  लोढ़ा,मदन लाल  रांका, श्रीमती अनिता रांका,श्रीमती ज्योति सेठी सहित आदि ने सेवाए प्रदान की।
अनिल  चौधरी ने  मरीजों की काउंसलिंग की।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article