डीएमएफटी से बनेगा महाविधालय, 8 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति जारी
गुरुवार, 11 मई 2023
फूलियाकलां|फूलियाकलां कस्बे में नवीन राजकीय महाविद्यालय फूलियाकलां की घोषणा हुई थी। जिसके पश्चात इसी सत्र से महाविद्यालय का संचालन किया जाना हैं। महाविद्यालय के लिए नवीन भवन निर्माण को लेकर डिस्टिक मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट से 8 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। नियमानुसार मापदंड पूर्ण होने के पश्चात भवन निर्माण को लेकर वित्तीय स्वीकृति जारी होगी। जिसके पश्चात टेंडर जारी कर कार्य शुरू करवाया जा सकेगा।
सणगारी सरपंच भागचन्द चाडा ने बताया कि 1 अप्रेल को डीएमएफटी की बैठक में अनुमोदित हुए 6 नवीन महाविद्यालय के भवन को लेकर प्रशासनिक स्वीकृतियां डीएमएफटी अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने जारी की हैं। जिसके तहत घोडास(माण्डल)में पशु चिकित्सालय, अंटाली, फूलियाकलां, हमीरगढ़ में राजकीय महाविद्यालय एवं माण्डल में राजकीय संस्कृत महाविद्यालय एवं वरिष्ठ संस्कृत विद्यालय हमीरगढ़ के लिए प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी की गई हैं