-->
श्री सीमंधर जिनालय के 43 वें स्थापना वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत

श्री सीमंधर जिनालय के 43 वें स्थापना वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत



बिजौलियां(जगदीश सोनी)।श्री सीमंधर जिनालय का 43 वां स्थापना वार्षिकोत्सव एवं  श्रुत पंचमी महापर्व ( पंच परमागम, श्रुतस्कंध विधान एव बाल संस्कार शिविर)
शनिवार से विशिष्ट कार्यक्रमों के साथ प्रारम्भ हुआ।
कार्यक्रम का समापन बुधवार को होगा।प्रतिदिन जिनेंद्र अभिषेक पूजन, सीडी प्रवचन, बाल कक्षा, विधान, जिनेंद्र भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।साथ ही पूज्य गुरुदेव श्री कानजी स्वामी के विशिष्ट प्रवचन एव ख्याति प्राप्त आत्मर्थी विद्वानों ब्रह्मचारी नन्हें  भैया(सागर),पंडित देवेंद्र कुमार (बिजौलियां ),पण्डित अशोक कुमार (मंगलायतन) ,पंडित संजय हरसोरा (भैंसरोडगढ़) और विधानाचार्य पंडित अंकित कुमार  शास्त्री (लूँणदा) के स्वाध्याय का लाभ भी प्राप्त होगा।शनिवार को कार्यक्रम  झंडारोहणकर्ता राजेश कुमार  पटवारी परिवार बिजौलियां,पांडाल उद्घाटनकर्ता राजेंद्र कुमार  सेठिया परिवार व मुख्य कलश प्रथम दिन पारस  बज परिवार द्वारा किया गया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article