-->
बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने ली 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने ली 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

 

भीलवाड़ा जागरूक। बीस सूत्री कार्यक्रम (बीसूका) की आयोजन, क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति के उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रथम स्तरीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में डॉ चंद्रभान ने 20 सूत्री कार्यक्रम को लागू करने में भीलवाड़ा जिले की प्रगति को लेकर खुशी जाहिर की और कहा कि कार्यक्रम के क्रियान्वयन में भीलवाड़ा जिला अग्रणी जिलों में हैं। जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने उन्हें भीलवाड़ा जिले की प्रगति से अवगत कराया।

साथ ही बीसूका उपाध्यक्ष ने कहा कि जल जीवन मिशन और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के स्तर पर जिले में अच्छी प्रगति हुई है। उन्होंने अधिकारियों को मासिक कार्ययोजना बनाकर काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना को बहुत शानदार योजना बताया।

इस दौरान डॉ. चंद्रभान ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए जिस तरह की योजनाएं बनाई हैं, वैसी जनकल्याणकारी योजनाएं देश में शायद ही किसी अन्य राज्य ने बनाई होगी। राजस्थान गरीबों को कम दाम में रसोई गैस सिलेंडर देने, किसानों को सस्ती दरों पर बिजली देने, चिरंजीवी योजना के जरिए गरीबों को मुफ्त में 25 लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा देने के मामले में मॉडल स्टेट है।

राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे

डॉ. चंद्रभान ने कहा कि महंगाई राहत कैंप का आयोजन यह सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले। उन्होंने कहा कि कैंप में प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, गैर सरकारी संगठनों और आमजन समेत सभी की भागीदारी आवश्यक है। 

स्कॉलरशिप के लिए विशेष कैंप का आयोजन कर पात्र विद्यार्थियों का करवाए  आवेदन

डॉ चंद्रभान ने बैठक के दौरान अजा. विद्यार्थियों को पोस्टमैट्रिक स्कॉलरशिप योजना में प्रगति लाने की बात कही और कहा कि ज्यादा से ज्यादा पात्र विद्यार्थियों को इस योजना का लाभान्वित करें। जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सत्यपाल जांगिड़ को जिले के प्रत्येक कॉलेज में विशेष कैंप का आयोजन कर पात्र विद्यार्थियों को योजना की जानकारी देकर आवेदन करवाने के लिए निर्देशित किया। 

डॉ चंद्रभान ने बैठक में निर्देश दिए कि अधिकारी निचले स्तर तक योजनाओं का प्रचार-प्रसार और प्रत्येक जरूरतमंद को योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें। कोई भी पात्र व्यक्ति राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए।

बैठक में स्टेट फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की गई। डॉ चंद्रभान ने बैठक में शुद्ध के लिये युद्ध कार्यक्रम, निरोगी राजस्थान, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जाँच योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना,मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना, एक रू० किलो गेहूँ, महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल,मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म योजना, मुख्य मंत्री कन्यादान / हथलेवा योजना, मुख्य मंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्य मंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्य मंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, पालनहार योजना, मुख्य मंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना, 2019, मुख्यमंत्री स्मॉल स्केल इण्डस्ट्रीज प्रमोशन स्कीम, कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस, इंदिरा रसोई योजना, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, घर-घर औषधि योजना, मुख्यमंत्री किसान मित्र उर्जा योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना में जिले की प्रगति की पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा की और प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया।

इस अवसर पर सहाड़ा विधायक श्रीमती गायत्री त्रिवेदी, प्रधान श्री शिव सिंह, प्रधान श्री कृष्णा सिंह, पूर्व विधायक श्री हगामीलाल मेवाड़ा, पूर्व विधायक श्री विवेक धाकड़, पूर्व विधायक श्री नानूराम कुमावत, पूर्व यूआईटी चेयरमैन श्री कैलाश व्यास, पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती सुशीला सालवी, श्री रामपाल शर्मा, श्री दुर्गेश शर्मा, श्री चेतन डिडवानिया,  अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डॉ. राजेश गोयल, एडीएम सिटी श्री ब्रह्मालाल जाट सहित विभिन्न सदस्य व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article