-->
स्वर्गीय बी चौधरी की पुण्य स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में 195 यूनिट रक्त संग्रहीत हुआ!

स्वर्गीय बी चौधरी की पुण्य स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में 195 यूनिट रक्त संग्रहीत हुआ!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)   श्रमिक नेता स्वर्गीय बी चौधरी  की पुण्य स्मृति में आगूचा खान मजदूर संघ एवं हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सौजन्य से भारत विकास परिषद के सहयोग से  सोमवार को संघ कार्यालय जिंक कॉलोनी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया,जिसमें 195 यूनिट रक्त संग्रहीत हुआ!  शिविर का शुभारंभ जिंक हेड किशोर कुमार एस व माइनिंग मैनेजर सचिन देशमुख  एंव आगूचा खान मजदूर संघ महामंत्री महेंद्र सोनी, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह कानावत, महेंद्र सिंह चौहान, शिवनाथ सिंह  व भारत विकास परिषद के प्रांतीय प्रभारी केडी मिश्रा, किशोर राजपाल, अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी की उपस्थिति में भारत विकास परिषद के रक्तदान प्रभारी निर्मल बंसल ने प्रथम यूनिट रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। जिसमे रामसनेही हॉस्पिटल भीलवाड़ा  की टीम द्वारा संग्रह किया ! इस अवसर पर संघ के मधुसूदन पारीक, शिवनाथ सिंह, मुकेश सोमानी तथा संघ कार्यकारिणी सदस्य, रक्तदाता प्रेरक राजेंद्र माहेश्वरी , शिवकुमार टेलर, रतनलाल लखारा, रितेश काहल्या ,हरिओम मेवाड़ा आदि उपस्थित थे ! शिविर दो स्थानों पर लगाया गया है, जिंक कॉलोनी में अजय शर्मा, श्रीमती पिंकी शर्मा, प्रकाश धनोपिया, भावेश पाराशर एवं सोनिया शर्मा ने सेवाएं दी। हुरड़ा प्रधान कृष्णसिंह राठौड़  ने भी शिविर में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article