-->
आगूंचा में आयोजित सात दिवसीय अभिरुचि शिविर में 150 बालिकाओं ने भाग लिया!

आगूंचा में आयोजित सात दिवसीय अभिरुचि शिविर में 150 बालिकाओं ने भाग लिया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आगूचा में  भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय अभिरुचि शिविर का समापन चिकित्साधिकारी डा राकेश सिंह के मुख्य आतिथ्य गुलाबपुरा शाखा अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी की अध्यक्षता एवं  महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी के विशिष्ट आतिथ्य में कराया गया! शिविर प्रभारी पिंकी शर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि शिविर में मेहंदी ब्यूटीशियन डांस सिलाई  सहित प्रतिदिन मोटिवेशनल सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें 150 बालिकाओं ने भाग लिया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा राकेश सिंह ने सभी विधाओं की जानकारी लेकर इसे अत्यंत उपयोगी बताया ।
महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी ने स्थानीय मातृशक्ति के आग्रह पर प्रतिवर्ष शिविर लगाने की बात कही। इस अवसर पर परिषद  एक शाखा एक गांव प्रभारी मंजू देवी लक्षकार , वंदना काहल्या ,सावित्री टेलर, सरोज नागला उपाध्यक्ष रतन लाल लखारा इत्यादि मौजूद थे ।
कार्यक्रम का संचालन परिषद के प्रवक्ता किशोर राजपाल ने किया।सभी प्रशिक्षिकाओ को सम्मानित किया गया।भामाशाह लोकेश मेवाड़ा की ओर से संभागियो को फल वितरित किए गए।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article