-->
वैष्णव बैरागी सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 15 जोडे बने जिन्दगी के हमसफ़र!

वैष्णव बैरागी सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 15 जोडे बने जिन्दगी के हमसफ़र!

बिजयनगर ( रामकिशन वैष्णव) 
वैष्णव बैरागी सेवा समिति सरवाड के तत्वावधान में आयोजित  सामूहिक विवाह सम्मेलन में 15 जोडे बने जिन्दगी के हमसफ़र!  सरवाड  खीरियां गेट मालियान भवन में आयोजित   विवाह सम्मेलन में बुधवार सुबह सभी जोडों की शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ शहर में निकाली गई! विवाह सम्मेलन स्थल पहुंचने पर समिति  अध्यक्ष राधेश्याम वैष्णव ताजपुरा सहित पदाधिकारियों ने बरातियों का स्वागत किया एवं  तोरण, वरमाला  की रस्म के बाद पाणिग्रहण संस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया व घरेलू सामग्री सहित उपहार प्रदान किये !  सम्मान समारोह एवं आशीर्वाद समारोह में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर वैष्णव हरिद्वार व युवा महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष उत्तम वैष्णव ताजपुरा एवं भामाशाह ठेकेदार रामस्वरूप वैष्णव किशनगढ़ व भामाशाह बजरंग दास वैष्णव बडला, जिला परिषद सदस्य खुशी राम वैष्णव, महावीर दास हाजियास, विष्णु प्रकाश वैष्णव ठेकेदार, सुभाष वैष्णव, युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर बिजौलिया, इत्यादि अतिथियों ने वर वधुओं को शुभकामनाएँ आशीर्वाद दिया! सम्मेलन समिति पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया! विवाह सम्मेलन में पत्रकार बालमुकुंद वैष्णव सुरजपुरा, रामकिशन वैष्णव बिजयनगर, परमेश्वर वैष्णव, गणेश वैष्णव, दिनेश वैष्णव, नवलकिशोर केकडी सहित पत्रकारों का सम्मान किया  ! सम्मान समारोह में वैष्णव सेवा समिति बिजयनगर अध्यक्ष राधेश्याम वैष्णव, अनिल वैष्णव गुलाबपुरा समिति अध्यक्ष, एडवोकेट गोपाल वैष्णव, नन्दराम वैष्णव सराना , भिनाय चौरासी समिति अध्यक्ष रामेश्वर दास सनोदिया, सीताराम वैष्णव केकडी,रामनिवास वैष्णव, प्रेमदास वैष्णव भैरुखेडा  सहित विभिन्न क्षेत्रों की सेवा समितियों के अध्यक्ष, पदाधिकारियों व समाज के भामाशाहो का भी सम्मान किया गया! इस दौरान रामस्वरूप वैष्णव, आशाराम वैष्णव पूर्व सरपंच, परमेश्वर अरनिया, गोपाल वैष्णव रणजीत पुरा, अशोक वैष्णव बोराडा, भगवान दास, रामगोपाल चकवा, सत्यनारायण वैष्णव, रघुवीर दास, पुखराज वैष्णव सहित समाज के गणमान्यजन एवं हजारों की संख्या में आसपास के क्षेत्र के समाज बंधु मौजूद थे!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article