पालिका क्षेत्र के वार्ड नं 14 में आयोजित महंगाई राहत कैंप में लाभार्थी ने योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाया!
सोमवार, 8 मई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं 14 प्रतापनगर कोलोनी में चल रहे महंगाई राहत कैंप में
नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने पहुँच कर मुख्यमंत्री राहत कैंप में आमजन से चर्चा कर राहत कैंप की विस्तृत जानकारी देकर राहत कैंप में पहुंचे लोगों की मदद की। साथ ही वार्ड 14 में 25 लाख से बन रहे सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रताप नगर कॉलोनी में 5 लाख की लागत से बने शौचालय के लिए विद्यालय कर्मचारियों ने नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या का आभार प्रकट किया। प्रताप नगर कॉलोनी वार्ड वासियों ने वार्ड नंबर 14 में हुए विकास कार्यों के लिए नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या व वार्ड पार्षद लोकेंद्र सिंह , कांग्रेस बोर्ड का धन्यवाद ज्ञापित किया कि वर्षों बाद प्रताप नगर कॉलोनी की सुध ली गई और रोड ,नाली, व रोड लाइट , सामुदायिक भवन जैसे कार्य वार्ड में किए गए, जिससे लोगों को बहुत बड़ी राहत मिली। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत वार्ड नंबर 14 के लंबित प्रकरणों को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अभिषेक शर्मा व कर्मचारियों के साथ मिलकर मौके पर ही निस्तारण कर आमजन को राहत दी गई।इस दौरान पालिका कर्मचारी इत्यादि मौजूद थे!