श्री वैष्णव बैरागी समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष बने अनिल वैष्णव!
गुरुवार, 27 अप्रैल 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री वैष्णव बैरागी समाज सेवा संस्थान गुलाबपुरा की आवश्यक बैठक बुधवार को श्री देवनारायण छात्रावास में वरिष्ठ सदस्य बालूराम वैष्णव की अध्यक्षता में आयोजित की गई! बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया , जिसमें अध्यक्ष अनिल कुमार वैष्णव घणा वाले व उपाध्यक्ष बालकिशन वैष्णव एवं सचिव रोहित वैष्णव, कोषाध्यक्ष राधेश्याम वैष्णव को बनाया गया तथा सात कार्यकारिणी सदस्य बनाये गए, जिनका कार्यकाल 3 वर्ष का होगा! शीघ्र ही संस्थान का पंजीयन उप पंजीयक सहकारी समिति भीलवाड़ा के कार्यालय में कराने का निश्चय किया गया! इस दौरान राधेश्याम वैष्णव, रघुवीर वैष्णव , जगदीश प्रसाद वैष्णव , शिवराज वैष्णव , दिनेश कुमार वैष्णव, शिवप्रसाद वैष्णव , शोभा लाल वैष्णव , गोपाल लाल वैष्णव, अनिल कुमार वैष्णव, एडवोकेट गोपाल लाल वैष्णव सहित मौजूद थे! सभी ने समाज सेवा एवं विकास का संकल्प लिया!