कोरोना केसों में बढ़ोतरी, सावधानी व सतर्कता जरूरी- डॉ गुर्जर
शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023
राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया
प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित कर कोविड् सम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए।
कोरोना के बढ़ते ग्राफ व केसो में संख्यात्मक वृद्धि को देखते हुए विभाग के समस्त सीएमएचओ व पीएमओ को दैनिक सैंपलिंग बढ़ाए जाने तथा संक्रमित रोगियों कि कांटेक्ट रेसिंग करने एवं होम आइसोलेशन की पालना के निर्देश प्रदान किए हैं। चित्तौड़गढ़ सीएमएचओ ने बतात्या की विगत 01 अप्रेल 23 से 12 अप्रेल 2023 तक 1230 सैंपल लिए गए जिसमे से 42 रोगी कोविड 19 के संक्रमित पाए गए है। एतिहातन पीएमओ जिला चिकित्सालय प्रतिदिन 100, उपजिला चिकित्सालय 50, बीसीएमओ अपने अधीनस्थ कार्य क्षेत्र से 100 कोविड-19 के आरटीपीसीआर सैंपल लिए जाने के निर्देश दिए गए है।
सेंपलिंग बढ़ाये जाने के निर्देश
सीएमएचओ ने सीएचसी, पीएचसी, जिला एवं उपजिला चिकित्सालय के प्रभारियों को सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश सीए है। सर्दी,जुकाम,बुखार एवं खांसी वाले प्रत्येक रोगियों के सैंपल लेने तथा गर्भवती महिलाओं के सैंपल ले जाने हेतु निर्देशित किया है
संक्रमित पाए जाने पर कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं होम आइसोलेशन की पालना हेतु निर्देशित किया है।
बच्चे, बुजुर्ग, गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्ति, गर्भवती महिलाओ को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कोरोना के केसों में बढ़ोतरी हुई है। आमजन से विनम्र अपील है कि :-
1.भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
2.नियमित हाथ धोए। सैनिटाइजर का उपयोग करें।
3.मास्क का उपयोग करें। सामान्य सर्दी, खांसी, जुकाम एवं बुखार को हल्के से ना लें।चिकित्सक की सलाह से आमूल उपचार लेवे।
सतर्कता व सावचेती जरूरी है।