-->
स्कूली बच्चों के लिए पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विधालय में जल मंदिर समर्पित किया!

स्कूली बच्चों के लिए पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विधालय में जल मंदिर समर्पित किया!

गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव)ग्राम गागेड़ा प्राथमिक विद्यालय बच्चों हेतु  वाटर कूलर,आर ओ ,पानी की टँकी श्रीमती प्रेम देवी पत्नी श्री नानू राम  जोशी के सहयोग से उनके पुत्र विनोद कुमार,तारा चंद,भागचंद जोशी  गागेड़ा ने लगभग 72हजार रुपये  का खर्च कर विद्यालय को समर्पित किया गया! पंडित राहुल व्यास ने विधि विधान से पूजा सम्पादित करवाई,विद्यालय के शिक्षक सम्पत व्यास ने प्रेरक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए स्थानीय विद्यालय में दूसरा वाटर कूलर भामाशाहो के सहयोग से लगवाया,प्रधानचार्य श्री मति संगीता माहेश्वरी ने इस कार्य के लिए  भामाशाह परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया ,प्राध्यापक विनोद शर्मा ने सभी का आभार ज्ञापित किया,इस अवसर पर ग्राम के भाग चंद पुरोहित,उपसरपंच महावीर नाथ,निरंजन व्यास, लादू जोशी,ओम प्रकाश जोशी,लादू जी फौजी सुखनाथ जोगी,मोहन लाल जोशी,सुखपाल जाट,नंद राम जाट,रामकुंवार गुर्जर,पुखराज,हुकुम सिंह,भगवती लाल लोहार सांवर लोहार,देशराज जाट,बाबू लाल रावल,विद्यालय  परिवारके मुकेश बसिठा, भंवर लाल जैन,सुमन मारू, नीरा शर्मा,रेखा यादव,सुनीता मेवाड़ा,निर्मला चौधरी,आंनद कंवर राठौड़,किरण यादव,उमा त्रिपाठी,लक्ष्मी तेली,प्रेम चंद गुर्जर,केदार मल साधु,अविनाश मोयल,इत्यादि मौजूद  थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article