मासूम से बलात्कार व हत्या के आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग
गुरुवार, 6 अप्रैल 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।उदयपुर जिले के एक गांव में मासूम की बलात्कार के बाद हुई नृशंस हत्या को लेकर ऊपरमाल भील समाज समिति ने जिला कलक्टर के नाम उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंप कर हत्यारोपी को फांसी की सजा देने की मांग की गई।साथ ही आरोपी के माता-पिता को उम्रकैद और पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलवाने और मामले की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट से करवाने की मांग भी की गई।