जयपुर में आयोजित योगी नाथ समाज के महासंगम में भीलवाड़ा जिले सहित क्षेत्र से सैकड़ों लोग पहुंचे!
रविवार, 16 अप्रैल 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान प्रदेश सरकार नाथ समाज के हितों की अनदेखी कर उनके अधिकारों का हनन कर रही है। हर क्षेत्र में प्रदेशसरकार ने नाथ समाज को पीछे रखा हुआ है। उक्त बात पालिका वाईस चेयरमैन सावरनाथ योगी ने बताई एवं कहा कि योगी नाथ समाज पदाधिकारियों के सानिध्य में, जयपुर में हो रहे,योगी नाथ समाज महासंगम जयपुर कार्यक्रम में सैकड़ों समाज बंधुओं ने कुच किया। नाथ समाज के प्रदेश के नेता श्रीराम नाथ योगी युवा नेता व वाइस चेयरमैन साँवर नाथ योगी के नेतृत्व में जयपुर में होने वाले नाथ योगी समाज के महासंगम में भीलवाड़ा जिले व गुलाबपुरा क्षेत्र से सैकड़ों समाज बंधुओं ने जयपुरकी और कूच किया। योगी समाज के नेता राम नाथ योगी ने कहा कि आज संपूर्ण राजस्थान से योगी नाथ समाज के लाखों लोग जयपुर पहुंचकर समाज की एकता का परिचय दें, प्रदेश की कांग्रेस सरकार को एहसास करा देंगे कि राजस्थान प्रदेश में योगी नाथ समाज का भी अस्तित्व है जिसे वह नकार नहीं सकती।
भाजपा नेता वाइस चेयरमैन सांवर नाथ योगी ने अपने संबोधन में हुंकार भरते हुए कहा की, प्रदेश की प्रदेश सरकार नाथ योगी समाज को कमजोर ना समझे प्रदेश की कांग्रेस सरकार हमेशा से ही नाथ योगी समाज के हितों की अनदेखी कर उन्हें अपमानित करने का प्रयत्न करती रही।
राजस्थान नाथ योगी समाज महासंगम में, सांवर नाथ योगी, दुर्गा नारायण नाथ, रामनाथ रणजीत नाथ ,भोलूनाथ, महावीर नाथ कालूनाथ कैलाश नाथ विष्णु नाथ जगदीश नाथ ,किशन नाथ संपत नाथ, प्रदीप नाथ जीवन नाथ ,योगेश नाथ मिश्री नाथ महावीर नाथ पप्पू नाथ ,गोविंद नाथ शिव नाथ ,आशीष नाथ, करण नाथ ,गोपाल नाथ ,किशोर नाथ ,प्रधान नाथ सहित सैकड़ों व्यक्तियों ने जयपुर नाथ, राजस्थान नाथ योगी समाज महासंगम विद्यानगर जयपुर की ओर कूच किया।