पाराशर समाज द्वारा महर्षि पाराशर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई!
शनिवार, 22 अप्रैल 2023
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव) क्षेत्रीय पाराशर समाज गुलाबपुरा बिजयनगर के तत्वावधान मे महर्षि पाराशर जयंती धूमधाम से मनाई गईं । बस स्टैंड स्थित श्री गणेश मंदिर परिसर में समाजजनों ने की महर्षि पराशर की विधि विधान से पूजा अर्चना कर महाआरती की गई! इस दौरान समाज के अध्यक्ष विश्वनाथ पाराशर ,सचिव एडवोकेट सतीश पाराशर, कोषाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाराशर, महावीर पाराशर, भेरूलाल पाराशर, श्याम सुंदर पाराशर, प्रदीप पाराशर, सुनील पाराशर, रामपाल पाराशर, पंकज पाराशर, एडवोकेट विजय पाराशर, मनीष पाराशर, जितेंद्र पाराशर ,चेतन पाराशर, राजेंद्र पाराशर, अविनाश पाराशर, कैलाश पराशर सहित समाज जन उपस्थित थे। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान भी किया गया।