-->
कानिया सरकारी स्कूल में बच्चों को भामाशाह द्वारा जूते, मोजे प्रदान किये गए!

कानिया सरकारी स्कूल में बच्चों को भामाशाह द्वारा जूते, मोजे प्रदान किये गए!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम कानिया सरकारी स्कूल में
भामाशाह द्वारा बच्चों  को जूते और मोजे  प्रदान किये गए! 
विधालय  प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू कुमारी मीणा ने बताया कि हाल गुलाबपुरा निवासी भामाशाह एवं समाजसेवी श्रीमती मुन्नी देवी अग्रवाल धर्मपत्नी श्री सत्यनारायण अग्रवाल ,अनुभव अग्रवाल द्वारा स्कूली बच्चों को गणवेश के अनुसार जुते मोजे वितरित किये गए! भामाशाह द्वारा प्रतिवर्ष विद्यालयों में स्वेटर, गणवेश सार्वजनिक प्याऊ में पेयजल गौशाला में चारा व पानी की व्यवस्था करते हैं साथ ही अन्य कई प्रकार के पुण्य कार्य करके पुण्य अर्जित करती है। इस बार प्रेरक  देव पाल शर्मा पंचायत शिक्षक की प्रेरणा से भामाशाह  ने विद्यालय के लिए प्रथम चरण में लगभग 50 जरूरतमंद विद्यार्थियों को  जूते मोजे का वितरण किया!  विद्यालय परिवार, एसडीएमसी अध्यक्ष व सदस्यों ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया, साथ ही विद्यालय से सदैव जुड़े रहने का आग्रह भी किया। इस दौरान राम रतन व्याख्याता, शारीरिक शिक्षक रामदयाल चौधरी, पूरणमल, मनोज कुमार, धर्म प्रकाश, ज्ञान प्रकाश, शिवराज धूलिया, शिवराज पाटील ,पुष्पा शर्मा, सलमा बानो ,कंचन नवाल, तारा शर्मा, मधुबाला टेलर, जमनालाल, नितेश सिंह राजावत,  देवपाल शर्मा इत्यादि मौजूद थे!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article