रमजान में रोजेदारो ने जुम्मे की नमाज़ अदा की !
शनिवार, 8 अप्रैल 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय मुस्लिम समुदाय में रमजान के पवित्र माह की के तीसरे शुक्रवार को स्थानीय तेलीपाड़ा स्थित जामा मस्जिद मे जुम्मे की नमाज अदा कर नमाजियों ने अपनी मगफिरत और मुल्क में अमन चैन खुशहाली की दुआ की गई।
पूर्व पार्षद मोहम्मद शरीफ गोरी ने बताया कि रहमतों और बरकतों का मुबारक महीने रमजान में शुक्रवार को 15 रोजे पूरे हो गए। बच्चे ,बूढ़े और नौजवान रोजा रखकर इबादत कर रहे हैं। रमजान का यह दूसरा अशरा चल रहा है दूसरा अशरा मगफिरत का है। रोजेदार अपने गुनाहों की मगफिरतकी दुआ कर रहे हैं। इस रमजान में पांच जुम्मे है।