धाकड़ समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन की बैठक हुई आयोजित
शाहपुरा मूलचंद पेसवानी| अखिल मेवाड़ धाकड़ समाज की बैठक का आयोजन श्री नालेश्वर महादेव बेरी- नराणा- शिवपुरा में किया गया। बैठक की अध्यक्षता गोपाल लाल धाकड़, गणेशपुरा ने की ।बैठक में सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। दिनांक 3 मई को आयोजित होने वाले अखिल मेवाड़ धाकड़ समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु जोड़ों का पंजीयन किया गया। अब तक कुल 21 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। विवाह सम्मेलन का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किए जाने का निर्णय लिया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु लगन का कार्यक्रम बुधवार दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रखा जाएगा। बैठक में रामेश्वर लाल धाकड़, अध्यक्ष बालूराम धाकड़, एडवोकेट जगदीश धाकड़ सांवरिया धाकड़(DR), सरपंच सांवरा धाकड़ ने अपने विचार व्यक्त किए ।समाज की आगामी बैठक रविवार दिनांक 16 अप्रैल 2023 को आयोजित होगी।