मुस्लिम समाज द्वारा हज यात्रियों का किया इस्तकबाल
शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) मुस्लिम समाज बिजयनगर की ओर से मदरसा हंसिया अंजुमन इस्लामिया राजनगर में कस्बे से हज 2023 के लिए चयनित हज यात्रियों अभिनंदन कार्यक्रम जिला देहात कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग जिलाध्यक्ष हाजी महमूद खान के मुख्य अतिथि व देशवाली समाज प्रदेशाध्यक्ष नूर मोहम्मद देशवाली के विशिष्ट आतिथ्य एंव जामा मस्जिद सदर अब्दुल हकीम चौधरी की सदारत, जामा मस्जिद इमाम इरफान रजा नईमी की सरपरस्ती में अभिनंदन किया गया। जिलाध्यक्ष हाजी महमूद खान ने सामाजिक कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने में भागीदार बने, प्रशासन गांवो के संग और महंगाई राहत केम्प के माध्यम से प्रत्येक परिवार को लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है जिसे लाभार्थी तक पहुंचाने की महती जरूरत पर जोर दिया ।
इस अवसर पर शहर से प्यार मोहम्मद कंपाउंडर, मास्टर फकीर मोहम्मद एवं रुस्तम मसूरी का हज यात्रा पर चयन होने पर कमेटी की ओर से साफा और माला पहना कर अभिनंदन किया गया । जिलाध्यक्ष खान के उमराह से लौटने व नूर भाई देशवाली के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर दस्तारबंदी और गुलपोशी से इस्तकबाल किया गया ।
इस दौरान मदरसा सदर एवं पार्षद मोहम्मद दाऊद कुरेशी, पूर्व पार्षद अब्दुल अजीज कुरैशी ,मास्टर अब्दुल हमीद बिसायती, हाजी उमर खान, मास्टर अरवत्यार अली, पार्षद शहजाद मंसूरी उस्मान खान पठान, शंभू खान पठान मलिक पठान, सद्दीक मोहम्मद पठान, लेबर यूनियन अध्यक्ष पीर मोहम्मद देशवाली, उस्मान खान पठान सहित गणमान्य नागरिक गण मौजूद थे ।