-->
सुधिवा स्पिनर्स सरेरी ने निशानेबाज कृति सिंह राठौड़ को एक लाख रुपये का शूटिंग किट स्पाॅन्सर किया!

सुधिवा स्पिनर्स सरेरी ने निशानेबाज कृति सिंह राठौड़ को एक लाख रुपये का शूटिंग किट स्पाॅन्सर किया!

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय राजनगर
 की बेटी निशानेबाज कृति राज राठौड़ को सुधिवा स्पिनर्स सरेरी ने शूटिंग किट किया स्पाॅन्सर! कृति सिंह राठौड़ का जर्मनी में आयोजित होने वाला आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के लिए चयन हुआ है ।उन्हें इस खेल में प्रोत्साहित करने के लिए सुधिवा स्पिनर्स  भीलवाड़ा ने शूटिंग के किट को स्पॉन्सर किया है ।  सुधिवा स्पिनर्स के   चेयरमैन जे सी लड्ढा व मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण लड्डा को  यह समाचार अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज एशियन पदक विजेता जी एल यादव ने आवगत कराया और खेल के प्रति प्रेरित किया तो आगे आकर उभरते हुए शूटर हमारे क्षेत्र की बेटी कृति राज राठौड़ पुत्री  हेमेंद्र सिंह राठौड़ बिजयनगर, जर्मनी वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी तब उन्होंने कृति राज को प्रोत्साहित करने के लिए शूटिंग किट जिसका  मूल्य लगभग 1लाख ₹ है, उनकी ओर से उपलब्ध कराने का निर्णय लिया ।तत्पश्चात उन्होंने कृति राज को अपनी मील सुधिवा स्पिनर्स मे बुलवाकर एशियन गेम मेडलिस्ट   जी एल यादव व उनके पिता  हेमेंद्र राठौड़ की उपस्थिति में किट राशि  भेंट की।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article