गुलाबपुरा क्रय विक्रय सहकारी समिति के चुनाव में जाट अध्यक्ष व योगी उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए!
शनिवार, 1 अप्रैल 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) गुलाबपुरा क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. (केवीएसएस) के चुनाव में अध्यक्ष पद पर रामधन जाट व उपाध्यक्ष पद पर गोपाल नाथ योगी निर्वाचित हुए । नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का सभी कांग्रेस पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी! इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हस्तीमल चौधरी, पंचायत समिति हुरड़ा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, पालिका चेयरमैन सुमित काल्या,पूर्व चेयरमैन चेतन पेशवानी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मधुसूदन पारीक, पार्षद महावीर लढा, रामदेव खारोल, पूर्व उप जिला प्रमुख गजमल जाट, जितेंद्र कुमार नागर,लक्ष्मीलाल धम्माणी, सलीम बाबू, विनोद पुरोहित, केदार लाल बेरवा, जीएसएस अध्यक्ष रूपाहेली ऋषिराज सिंह, रंगलाल जाट, कोटडी नोरत लाल पारीक इत्यादि मौजूद थे ।