भाविप शाखा भोजरास का दायित्व ग्रहण कार्यक्रम आयोजित!
सोमवार, 17 अप्रैल 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद शाखा भोजरास का दायित्व ग्रहण व स्नेह भोज का कार्यक्रम मां भारती व युगपुरुष स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीपक प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी की अध्यक्षता व विशिष्ट अतिथि प्रांतीय सह संगठन प्रभारी दिनेश शारदा के सानिध्य में वंदे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने नवीन मुख्य दायित्व धारि शाखा अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा, शाखा सचिव दुर्गेश जाट ,शाखा वित्त सचिव अमर सिंह राठौड़ व महिला प्रमुख कैलाश देवी टेलर को दायित्व ग्रहण की शपथ दिलाई व दिनेश शारदा ने प्रभारी दायित्व धारियों को पद की शपथ दिलाई। सोडाणी ने परिषद के विभिन्न प्रकल्पों के बारे में जानकारी दी। साथ ही भारतीय संस्कृति के संदर्भ में परिषद सदस्यों व मात्र शक्तियों को अवगत कराया।
इस कार्यक्रम में गुलाबपुरा शाखा के नवीन मुख्य दायित्व धारियों के साथ पूर्व प्रांतीय संयोजक किशोर राजपाल का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। राजपाल ने परिषद के सेवा और संस्कार के प्रकल्पों के बारे में जानकारी साझा की। भोजरास शाखा द्वारा किए गए सेवा कार्यों की भुरी भुरी प्रशंसा की। इस दौरान शाखा पूर्व अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद मालपानी, महावीर प्रसाद सोमरवाल, हरनाथ गुर्जर, अशोक अजमेरा, भंवर लाल टेलर, जगदीश टेलर, रमेश मंडल, पुसा राम जाट, रणजीत जाट, लादूराम जाट, रामपाल बेरवा, लालचंद गुर्जर, संपत पूरी, सत्यनारायण तेली बरदी चंद गोस्वामी, सोलन रॉय सांवर धाकड़,व मात्र शक्तियों में शाखा संयोजिका टीना मालपानी, सुमित्रा जाट, दुर्गा बुनकर, मिता मंडल, टीना शर्मा, ज्योति टेलर नोरती वैष्णव, शिला तेली, सीता जाट, चंद्रकला गुर्जर, सीता जाट, रामकन्या गोस्वामी आदि मातृशक्ति उपस्थित थी। दायित्व ग्रहण के उपरांत स्नेह भोज का शाखा सदस्यों द्वारा आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय संयोजक (भोजरास शाखा प्रभारी) कृष्ण देव मिश्रा ने किया। शाखा अध्यक्ष द्वारा सभी सम्मानित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।