धरणीधर भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान को दिया आमंत्रण
शनिवार, 15 अप्रैल 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।धाकड़ समाज के राष्ट्रीय मंदिर,मांडकला-टोंक मे 8 मई को होने वाले धरणीधर भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए
धाकड़ महासभा के प्रतिनिधी मण्डल ने मुख्य मंत्री निवास भोपाल पहुंचकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आमंत्रण दिया।इस मौके पर
राजगढ़ सांसद व अखिल भारतीय श्री धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोडमल नागर के नेतृत्व और समाज के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पोस्टर का विमोचन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया।अखिल भारतीय श्री धाकड़ महासभा (युवा संघ) राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष संजय धाकड़ ने बताया कि 11 करोड़ की राशि से भव्य मन्दिर के निर्माण में सम्पूर्ण देश के धाकड़ समाज व विशेष रूप से 108 नागरचाल क्षैत्र के समाज बंधुओं का सहयोग रहा।मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में मध्यप्रदेश,राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवम् महाराष्ट्र से धाकड़ समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे।मन्दिर की पूर्णाहुति व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सामारोह के दिन विशाल भंडारे का आयोजन होगा।