पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर थानाधिकारी का नागरिक अभिनन्दन किया गया!
सोमवार, 17 अप्रैल 2023
विजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय राजनगर में पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें थानाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी का नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस द्वारा राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति आमजन में पुलिस में बढते विश्वास की चर्चा की गई।
पूर्व जिला सीएलजी सदस्य एवं वरिष्ठ पार्षद मूल सिंह राठौड़ सहित ने सीआई दिनेश कुमार चौधरी का साफा एवं माला से अभिनंदन किया । इस दौरान जैव विविधता समिति अध्यक्ष तरुण कच्छावा, लायंस क्लब रॉयल समाजसेवी राजेंद्र पामेचा पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, नगर विकास समिति महामंत्री चतर सिंह पीपाड़ा, उपाध्यक्ष एडवोकेट गोविंद नारायण शर्मा, मंत्री हाजी अरवत्यार अली,पार्षद व सदर मोहम्मद दाउद कुरैशी, पार्षद नौशाद मोहम्मद, पार्षद शहजाद मंसूरी उस्मान खान, पार्षद दुलीचंद बेरवा, पार्षद गुड्डू भाई कुरेशी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रईस शेख, शिवराज जागीड़, मास्टर मुमताज अली, पीरू उस्ताद, सेवादल जिला उपाध्यक्ष रामलाल नगवाड़ा, पत्रकार प्रेमचंद पीपाड़ा, हनुमंत पीपाड़ा सहित प्रबुद्ध नागरिक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे कार्यक्रम के संयोजक शम्भू खान पठान ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। इस अवसर पर शांति समिति सदस्य मास्टर अरवत्यार अली ने पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सेवारत जवानों द्वारा 24 घंटे आठो पहर जिम्मेदारी पूर्ण सेवा की सराहना की। थानाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी ने आमजन के लिए कर्तव्य निर्वहन का संकल्प दोहराया।